Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -12-Jun-2023 टाइपराइटर

कभी जिसका बोलबाला था वह आज कोने में पड़ा है 
अपनी उपेक्षा से टाइपराइटर बुजुर्गों सा दुखी बड़ा है 
जब लिली मैडम की नर्म उंगलियां का स्पर्श होता था 
तब उस टाइपराइटर के दिल में भी कुछ कुछ होता था 
मैडम की उड़ती हुई जुल्फ जब उससे लिपट जाती थी 
उसकी खुशबू से टाइपराइटर की जान पर बन आती थी 
लिली के परफ्यूम से वह भी सारा दिन महकता था 
उसकी नशीली आंखों की मय पीकर वह भी बहकता था 
उन दोनों के प्यार के किस्से ऑफिस में मशहूर हो गये 
प्यार के दुश्मन बाबू लोग यह देख देखकर क्रूर हो गये
जलन के मारे बॉस से टाइपराइटर की शिकायत कर दी 
बॉस ने भी उसको ठिकाने लगाने की पूरी व्यवस्था कर दी 
लिली के हुस्न पर बॉस का दिल भी बड़ा आशिकाना था 
लिली को अपने नजदीक लाने का एक अच्छा बहाना था 
एक नया कम्प्यूटर खरीदकर अपने चैंबर में लगवा लिया
बेदर्द जमाने ने बेचारे टाइपराइटर को कचरे में फिंकवा दिया 
प्यार की दुश्मन इस दुनिया को इश्क नागवार लगता है 
पत्थर दिल इंसानों को ये प्यार व्यार सब बेकार लगता है 

श्री हरि 
13.6.23 


   13
10 Comments

लाजवाब रचना बन गई

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

14-Jun-2023 12:08 AM

🙏🙏

Reply

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

14-Jun-2023 12:07 AM

🙏🙏

Reply

Babita patel

12-Jun-2023 04:59 PM

fabulous poem

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

12-Jun-2023 05:46 PM

💐💐🙏🙏

Reply